Friday, 13 November 2020 7.47pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर-नाबालिग लड़की की हत्या, शव को बोरे में भर नदी में फेंका
गोरखपुर-गगहा थाना क्षेत्र का मामला
वृहस्पतिवार की अपराह्न करीब 3 बजे गाव का ही 21 वर्षीय युवक जयवीर पुत्र चन्देलाल निवासी ग्राम डुमरी अपने ही गांव की 9 वर्षीय लड़की अनीता उर्फ चुल् पुत्री रामचन्दर पासवान के घर गया और लड़की को साथ लेकर मछली पकड़ने चला गया शाम करीब 6 बजे जब अकेले घर वापस आया तो लड़की के परिजनों ने लड़की के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह तो हमसे पहले ही घर आ गयी थी , पुनः जयबीर साइकिल लेकर चला गया। घर वाले अनीता को बहुत खोजे , पर वह नहीं मिली । किसी अनहोनी की अशंका में घर वालो ने गगहा पुलिस को सूचना देते हुए सारी बात बताई । पुलिस द्वारा जयवीर से कड़ाई से पूछताक्ष करने पर बताया कि अनीता को मारकर बोरे में भरकर बेलकूर -कोठा के बीच राप्ती नदी में फ़ेंक दिया हूँ । सच्चाई क्या है ये तो शव मिलने व उसके पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही चल पायेगा । फिलहाल ओरोपी के कहने के अनुसार गगहा पुलिस अनीता का शव बरामद करने में प्रयासरत है ।दबी जुबान से यह भी चर्चा है की कहीं नाबालिग के साथ रेप के बाद आरोप छिपाने के लिए लड़की को मारकर बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया हो। लेकिन यह सच्चाई शव बरामद होने के बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर हत्या व शव छिपाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।