Sunday, 21 January 2018 04:30 PM
Sadique Shaikh
सिद्धार्थनगर कार्यालय। बांसी नौगढ़ मार्ग स्थित जोगिया कोतवाली के प्रांगण में बैडमिंटन ग्राउंड का उदघाटन करते हुए जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वस्थ रहने के लिए खेल एक आवश्यक कड़ी है। खेल खेलने से जहां व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ रहता है वहीं उसका मन और मस्तिष्क भी अच्छा रहता है। इसीक्रम में पुलिस कप्तान डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग होता है। इसको आपसी सौहार्द के बीच खेलना चाहिए। इस अवसर पर जोगिया कोतवाली दुल्हन की तरह सजायी गयी थी। और विकास खण्ड जोगिया के अन्तर्गत दर्जनो ग्राम प्रधान संभ्रान्त लोग व प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहे।
कोतवाली जोगिया के प्रांगण में बैडमिंटन का उदघाटन करने के बाद थाने में प्रधान संघ के अध्यक्ष ओंकार नाथ यादव ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान का फूल मालाओ से स्वागत करते हुए अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालो में प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष गणेश शंकर गौड़, प्रधान श्रीकान्त मिश्र, राधेश्याम गुप्ता, अब्दुल वसीम, राम उग्रह, डा. प्रेम सागर, रामधनी यादव, सर्वजीत यादव, त्रिलोकी प्रसाद, अर्जुन यादव, अनवर आदि लोगों का नाम उल्लेखनीय रहा।