Sunday, 02 June 2019 5.40pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। भीषण गर्मी की वजह से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे तरणताल की समय सारिणी में बदलाव हुआ है। महिलाओं के लिए शाम में तीन से चार बजे तक चलने वाले बैच के समय को एक घंटा बढ़ाकर आगेे कर दिया गया है। अब चार बजे से तैराकी का लुत्फ ले पाएंगे। वहीं कई बैच के समय में भी बदलाव हुआ है ताकि तैराकी के शौकीनों के साथ-साथ खिलाड़ियों को कोई समस्या न हो। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एके पांडेय ने बताया कि तैराकी प्रशिक्षण के समय को लेकर कुछ प्रशिक्षण हासिल करने वाले लोगों ने शिकायत की थी। इसी से कुछ बदलाव हुए हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है। 18 वर्ष से कम की आयु के बालक-बालिका 310 रुपये और 18 वर्ष से ऊपर के पुरुष व महिला 510 रुपये हर महीना जमा कर तैराकी का आनंद ले सकते हैं। ये हुए हैं बदलाव सुबह पुरुष एवं बालक वर्ग - सुबह छह से आठ बजे पुरुष एवं बालक वर्ग- सात से आठ बजे महिला एवं बालिका वर्ग- आठ से नौ बजे शाम महिला एवं बालिका वर्ग- चार से पांच बजे पुरुष एवं बालक वर्ग- पांच बजे से छह बजे पुरुष एवं बालक वर्ग- छह से सात बजे तक