Saturday, 15 February 2020 4.35pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर के कुनाल कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया
-मेडल जीतकर गोरखपुर पहुँचे कुनाल कुमार का जोरदार स्वागत
गोरखपुर। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में 11 से 14 फरवरी तक आयोजित "वाको ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट" में गोरखपुर के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी कुनाल कुमार ने भारत की तरफ से खेलते हुए रजत पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया।
57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मैच में कुनाल कुमार कजाकिस्तान के खिलाड़ी Toishat Baiken से महज एक प्वाइंट से हारकर गोल्ड मेडल लेने से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल पर ही संतोष करना पड़ा।
उक्त टूर्नामेंट में ग्यारह देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के मात्र तीन खिलाड़ी ही चयनित हुये थे। प्रतियोगिता को लेकर कुनाल कुमार से गोरखपुर के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को बहुत उम्मीदें थी, जिस पर खरा उतरते हुए कुनाल ने उम्दा प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल जीता। शनिवार को गोरखपुर आने पर कुनाल कुमार और उनके प्रशिक्षक योगेंद्र प्रताप का ढ़ोल नगाड़े के बीच माला पहनाकर जोरदार सवागत किया गया।
प्रशिक्षक योगेंद्र प्रताप ने बताया कि इसके बाद कुनाल कुमार वर्ल्ड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराने की तैयारी करेंगे। कुनाल कुमार की इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक लाल देव यादव, मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक श्याम किशुन, धीरेन्द्र प्रताप , समाजसेवी धीरज गुप्ता, प्रियंका भारती सहित तमाम लोगो ने हर्ष व्यक्त किया।