Monday, 14 January 2019 9:48
G.A Siddiqui
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच पहली पाली में गोरखपुर और भैरहवा (नेपाल) के बीच खेला गया और दूसरी पाली में गोरखपुर की रुद्राणी क्रिकेट अकादमी और पचपेड़वा ( बलरामपुर ) के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर ने भैरवा (नेपाल)को 3 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर गोरखपुर की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया।भैरहवा की टीम के खिलाड़ी अजय,विशाल,इमरान खान,सूरज, दुर्गेश, मखाजू,मनव्वर,मो०हुसैन, अखलाक,मो० अहमद ने बल्लेबाजी करते हुए 86 रानों का स्कोर खड़ा किया जिसे गोरखपुर की टीम ने खिलाड़ी अंकुर,शंकर,निखिल, विजय,प्रिंस, प्रशांत,अंगद,नरेंद्र के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भैरहवा की टीम को 3 विकेट से शिकस्त दी।बेहतरीन प्रदर्शन करने पर गोरखपुर की टीम के प्रिंस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।जिसे मुख्य अतिथि ने मैन आफ द सिरीज प्रदान किया।इस दौरान मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रणधीर मिश्रा ने कहा कि खेल आपसी भाईचारगी को बढ़ावा देने में अहम रोल अदा करता है।प्रधानमंत्री ने ' "खेलो इंडिया, बढ़ो इंडिया" का नारा दिया। वहीं दूसरे पाली की मैच रुद्राणी क्रिकेट अकादमी गोरखपुर और पचपेड़वा के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर की इस टीम ने पचपेड़वा को 7 विकेट से हराया । सेकंड इनिंग्स के मुख्य अतिथि रहे महा गठबंधन के डुमरियागंज लोकसभा प्रत्याशी आफताब आलम ने विजयी टीम को बधाई देते हुवे कहा कि इससे यह तो तय है कि खेल से स्वंय का शारिरिक और मानसिक विकास के साथ साथ देश का भी विकास होता है। खेल भावना से एक दूसरे से मोहब्बत और एक दूसरे को समझने में सहूलत मिलती है । खिलाड़ियों का दम खम पिच पर दिखना चाहिए । उन्होंने कहा क्षेत्र मे प्रतिभाएं छुपी हैं जो ऐसे टूर्नामेंट मे अपना प्रदर्शन करके अपने प्रतिभा को दिखाती है जरूरत है समय समय पर ऐसे प्रतियोगिताओं की आयोजन दबी हुई प्रभावों को उभरने का मौका मिलता है । उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और बैटिंग कर खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।ईस दौरान आयोजक जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह,रवि अग्रवाल, प्रधान श्यामसुंदर चौधरी, मनीष श्रीवास्तव के अलावा अम्पायर्स,स्कोरर सहित गोरखपुर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सेराज अंसारी , इंजीनयर ऐजाज़ अंसारी के अलावा सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।