Sunday, 06 January 2019 11:30 am
Chaudhary Adnan
रानीगंज, अमेठी विकास खण्ड जगदीशपुर के भगीरथपुरम में राज्यस्तरीय क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच पंजाब टीम व जनपद अमेठी भूलीनगर की टीम से था जिसमें पंजाब टीम पराजित हुई। वहीं दूसरा मैच अमेठी चकबंदी संघ व गोंडा टीम के बीच हुआ। जिसमें चकबंदी संघ अमेठी ने गोंडा को 5 विकेट से पराजित किया। इस क्रिकेट का आयोजन सुभाष कौशल व उनकी टीम के सहयोग से किया गया। मैच में दर्शकों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लल्लू सिंह, गायक चिन्टू सागर, रेहान भाई, सत्यम त्रिपाठी, सोहराब खान, अंकेश कुमार, विक्की आदि लोग भी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-आदित्य बरनवाल)