Sunday, 08 April 2018 7:18
G.A Siddiqui
ब्रावो ने हार के मुंह से छीनी जीत, चेन्नई ने किया धमाकेदारआगाज*
मुंम्बई8अप्रेल।आईपीएल के 11वें संस्करण के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुम्बई की ओर से दिए गए 166 रनाें के लक्ष्य को ड्वने ब्रावो की तूफानी पारी 30 बॉल् में 68 रन की बदौलत अंतिम ओवर में प्रापत करते हुए दो साल के बैन के बाद धमाकेदार वापसी की है।
अंतिम ओवर में चेन्नई को 6 बॉल पर 7 रन की जरूरत थी और अंतिम जोड़ी के रुप में केदार जाधव व इमरान ताहिर मैदान पर मौजूद थे। मुस्तफिजुर ने शुरू की तीन बॉल खाली निकालकर एक बार तो मुम्बई की जीत पक्की कर दी थी, लेनिक केदार जाधव ने चौथी बॉल पर छक्का व पांचवी पर चौका जड़कर चेन्नई को जीत दिला दी।
इससे पहले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने आक्रामक शुरुआत जरूर की, लेकिन चौथे ओवर में शेन वॉटसन (16) खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या की धीमी गति की नकल गेद पर वॉटसन ने हवाई फायर किया, लांगऑन पर एविन लेविस ने उनका आसान कैच लपका।
जल्द ही हार्दिक पांड्या ने सुरेश रैना (4) को मिड ऑन पर कृनाल पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। फिर युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने अपने पहले ही ओवर में अंबाती रायुडू (22) को पगबाधा आउट करके चेन्नई की मुसीबतें बढ़ा दी। मार्कंडे ने चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (5) को पगबाधा आउट करके मुंबई को ड्राइविंग सीट पर ला दिया।
मुस्ताफिजुर रहमान ने रविंद्र जडेजा (12) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को पांचवां झटका दिया। इस बीच केदार जाधव बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। मार्कंडे ने नए बल्लेबाज दीपक चाहर को खाता भी नहीं खोलने दिया और स्टंपिंग करा दिया।
कुछ ही देर बाद मैक्लिंघन ने हरभजन 8 को बुमराह के हाथों आउट कराकर चलता कर दिया और अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने मार्क वुड 1 को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद ब्रावो का साथ देने आए इमरान ताहिर। ब्रावो ने पहले तो 18 ओवर में मैक्लिंघन की धुनाई करते हुए कुल 20 रन बटोरे तथा 19वें ओवर में बुमराह की बॉल पर तीन छक्के व दो रन लेकर बीस रन बना लिए, हालांकि अगली बॉल पर बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया । इसके बाद केदार जाधव ने रहमान की बॉल पर एक छक्का व चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। ब्रावो ने अपनी पारी में कुल 7 छक्के व तीन चौके भी जड़े ।
इससे पहले सूर्यकुमार यादव (43) और कृनाल पांड्या नाबाद (41) की दमदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा था। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए। कृनाल के साथ उनके भाई हार्दिक पांड्या 22 रन बनाकर नाबाद रहे।