Saturday, 14 April 2018 6:54
G.A Siddiqui
आईपीएल में शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मैच में आरसीबी ने एबी डीविलियर्स (57) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2018 में अपनी जीत का खाता भी खोल लिया।अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर 9 ने मोहित शर्मा के ओवर में दो चौके जड़़कर 2 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
पंजाब की ओर से दिए गए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। अक्षर पटेल ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम को मुजीब उर रहमान के हाथों कैच आउट करा दिया। मैकुलम खाता नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (21) ने डिकॉक 45 के साथ 32 रन की साझेदारी की, लेकिन मुजीब उर रहमान ने अपनी गूगली पर कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया।
इसके बाद पंजाब के कप्तान अश्विन एक के बाद एक लगातार दो विकेट लेकर पंजाब की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने सरफराज और डी कॉक को आउट किया। सरफराज खान खाता नहीं खोल सके। इसके बाद एबी डीविलियर्स ने अर्धशतक पूरा किया और आरसीबी को जीत के करीब ले गए। एंड्रू टाई ने डीविलियर्स को डीप कवर्स में नायर के हाथों कैच आउट कराकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसी ओवर में मंदीप सिंह (22) को स्थानापन्न मयंक डागर और राहुल ने संयुक्त रूप से रनआउट किया।
अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और वॉशिंगटन सुंदर ने मोहित शर्मा के दो चौके जड़कर टीम को जीत दिला दी। पंजाब की तरफ से कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने दो तथा एंड्रू टाई, अक्षर पटेल और मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हाकर पहले खेलते हुए पंजाब को ओपनर मयंक अगरवाल (15) और केएल राहुल 47 ने तेज शुरुआत जरूर दिलाई। मगर उमेश यादव ने चौथे ओवर में पंजाब को तीन जोरदार झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर मयंक को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर आरोन फिंच को पगबाधा आउट किया। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह (4) को क्लीन बोल्ड करके खलबली मचा दी।
यहां से केएल राहुल ने करुण नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की और पंजाब की स्थिति संभाली। दोनों ने टीम का स्कोर 94 रन तक पहुंचाया ही था कि वॉशिंगटन सुंदर ने राहुल का कैच शॉर्ट थर्डमैन में सरफराज खान के हाथों कराकर पंजाब को तगड़ा झटका दिया। स्कोर 100 के पार हुआ ही था कि कुलवंत खेजरोलिया ने करुण नायर (29) को क्लीन बोल्ड करके पंजाब की मुसीबतें बढ़ा दी।
इसके बाद रविचंद्रन अशिवन 33 के अलावा कोई भी बललेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम 19.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई।आरसीबी की तरफ से उमेश यादव ने तीन, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट व युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया।
*मैन ऑफ दा मैच- उमेश यादव*
पसंद करने के लिए टाइप करें 👍QN0