Friday, 20 April 2018 5:50 pm
admin
जंडियाला गुरु (सुखचैन सिंह )कोस्ट ऑस्ट्रेलिया में हुई कमान वेल्थ गेम्ज़ में कांसी का तमगा जीतने वाली नवजोत कौर ढिलो पुत्री जसपाल सिंह का अपने पैतृक गांव नारायणगढ़ (जंडियाला गुरु )पहुंचने पर गांव वासियों ओर क्षत्र वासियो ने स्वागत किया ,नवजोत कौर के गले में पुष्प हार डाले गए ,नवजोत कौर ने परिवार सहित गॉव के गुरद्वारे में माथा टेक कर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया,नवजोत कौर के भाई ,माता पिता ब अंतर राष्ट्रीखिलाड़ी है । पैतृक गांव में पहुंचने पर लोगो व मीडिया को सम्बोडित करते हुए नवजोत कौर ने कहा के उसने कॉमन वेल्थ गेम में कांसी का तगमा जीत कर जहा देश और पंजाब का नाम रोशन किया ह उसकी उसे खुशी है पर गम भी ह के जब वो ओर उनकी टीम के अनय खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां उनके स्वागत के लिए कोई ब सरकारी अधिकारी नही आया ,कोई ब सोशल वर्कर ब वहां नही पहुंचे, इन सब के आने से हम सबी खिलाड़ियों को ओर खुशी होती ,हरयाणा सरकार खिलाड़ियों को इनाम ब देती ह पर पंजाब सरकार ने कोई ब इनाम राशि गोशित नही की है ,वहीं अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर ब उनके हाथ निराशा ही लगी ,वहां ब उनके परिवारिक सदस्यों के इलावा कोई ब प्रशासनिक आधकारी या सरकार का नुमाइंदा नही था।
यह देख कर सब खिलाड़ियों का मनोबल गिर गया ,उसने बताया कि उनके रिआइशी घर अमृतसर सिर्फ संसद गुरजीत औजला ही पहुंचे ,उसने कहा कि उनके पैतृक गांव वासियो ने उनके स्वागत व होंसला अफजाई के लिए जो एकित्रत की उस से वो बहुत खुश ह ,नवजोत कौर ने केंद्र व पंजाब सरकार से कहा कि सरकार को चाहिए कि हरयाणा सरकार की तरह विजेता खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दे इस से नोजवन खिलाड़ियों का मनो बल बड़े ग और इस गेम में बढ़ कर हिसा लेंगे और नवजीत कौर ने कहा मेरे माता पिता ने मुझे अर्शी कोचिंग दी व आप भी इंटरनेशनल पल्यार रह चुके हैं और नवजीत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्य मंत्री जी को कहा के जो हम पंजाब के तीन खलाड़ी जीत कर आये है उन को और मुझ को सरकारी नोक्रिया जैसे कि DSP का अहोदे दे ,नवजोत कौर ने नोजवान पीढ़ी को नशो से दूर रहने की गुजारिश की ,
डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका पूर्व विदाएक ने कहा कि इस बच्ची ने गांव नारायणगढ़ के साथ साथ सारे पंजाब का नाम ब रोशन किया ह इस बच्ची के माता पिता, भाई ने अंतर्राष्ट्री खिलाड़ी रह के देश का नाम रोशन किया ह , सबी नोजवान पीढ़ी को चाहिए कि पढ़ाई के चाहिए कि पढ़ाई के साथ खेलो में ब आगे आए ,नवजोत कौर की माता जी ने कहा कि आज वो बहुत खुश ह के सबी गांव वासियो ने इतना सन्मान दिया ह हमे अपनी बच्चीयों को उचित शिक्षा देनी चाहिए और खेलो में बी रूचि रखनी चाहिए आज कल लडकिया लड़को से ज्यादा अपने देश के लिए तमगे लेकर आती है और में इंटरनाटोनल हॉकी खिलाड़ी रह चुकी है ,और लड़कों जैसे ही पालन पोषण करना चाहिए।और निर्मल सिंह नवजीत कौर के दादा जी ने भी लोगों को इस अवसर पर मुबारकबाद दी और नोजवानो को नशा छोड़ कर खेलो में धियान दे और अपने देश का नाम रोशन करे।इस अवसर पर डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका Ex M. L. A.गुरपाल सिंह,बिक्रमजीत सिंह कोटला S.G. P. C.मेंबर,निर्मल सिंह निम्मा,रंजीत सिंह राणा,मोहिंदर सिंह,दलजीत सिंह,जसपाल सिंह,जसविंदर सिंह झंड, अवतार सिंह,सुखपाल सिंह,इंदरजीत सिंह,डाक्टर रेशम सिंह आदि ने गले मे फूलो का हार डाल कर स्वागत और आशिर्वाद दिया।