Wednesday, 31 October 2018 9:50
G.A Siddiqui
निज़ाम अंसारी
ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के श्री लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी के प्रांगण में मुख्य अतिथि विधायक चौधरी अमर सिंह ने किया ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी हुई है । मंच मिलने पर बच्चे अपने रुचि के प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर पाते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल और व्यायाम आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिलने पर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है ।विशिष्ट अतिथि गोविंद प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि खेल को आपसी मेलजोल के साथ खेल भावना से खेलना चाहिए। हार जीत खेल के दो पहलू हैं। एक हारता है और एक जीतता है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही काफी महत्वपूर्ण होता है। खेल का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ,साथ ही लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता में शामिल विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ आठन्याय पंचायतों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि ने ली।
गत वर्ष के चैंपियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियाव नानकार के छात्र विजय कुमार ने मसाल लेकर भर्मण उपरांत शपथ दिलाया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र मौर्य,माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रामविलास यादव ,जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र नाथ उपाध्याय , प्रवीण त्रिपाठी, जिला स्काउट शिक्षक महेश कुमार, इंद्रजीत, लाल जी यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह, सुरेंद्र प्रसाद, कृपा शंकर त्रिपाठी, गायत्री देवी, राकेश कुमार ,विजय कुमार, राजकुमार, सावित्री देवी, कल्पना, दधीचि, पप्पू यादव, अमरेश कुमार ,शशि कुमार यादव, मनीष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।