Monday, 05 November 2018 12:31
G.A Siddiqui
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के लाल बहादुर शास्त्री लघु माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी में शनिवार को शाम देर रात्रि तक दो दिवसीय तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का समापन विधायक चौधरी अमर सिंह की मौजूदगी में हुआ। इसमें शोहरतगढ़ ब्लॉक के बच्चों का दबदबा रहा।
इस मौके पर विधायक चौधरी अमर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र मेंखेल प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गांव के बच्चों ने तहसील स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। खो-खो, कबड्डी में शोहरतगढ़ प्रथम, बढ़नी द्वितीय, व्यायाम, पीटी में बढ़नी प्रथम, शोहरतगढ़ द्वितीय, एकांकी में शोहरतगढ़ प्रथम, बढ़नी द्वितीय, योगा में शोहरतगढ़ प्रथम, बढ़नी द्वितीय, अंत्याक्षरी में शोहरतगढ़ प्रथम, बढ़नी द्वितीय, लोकगीत में शोहरतगढ़ प्रथम, बढ़नी द्वितीय, लंबी कूद बालक वर्ग में शोहरतगढ़ के आनंद प्रथम, मतीउल्लाह द्वितीय व बढ़नी के रंजीत तृतीय, बालिका वर्ग में शोहरतगढ़ की जानकी प्रथम, बढ़नी की विनीता द्वितीय व ललिता तृतीय, प्राथमिक स्तर चार सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में शोहरतगढ़ के अरबाज प्रथम, मोहम्मद कैफ द्वितीय, बढ़नी के रंजीत तृतीय, बालिका वर्ग में जानकी प्रथम, मीरा द्वितीय व बढ़नी की ललिता तृतीय, जूनियर स्तर पर छह सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ में शोहरतगढ़ के जाकिर प्रथम, बढ़नी के अर्जुन द्वितीय व हरिलाल तृतीय, बालिका वर्ग में शोहरतगढ़ की रेनू प्रथम, किरन द्वितीय व बढ़नी की सरिता तृतीय स्थान पर रही।
इस दौरान बीईओ रमेश चंद्र मौर्य, बीईओ बढ़नी अभिमन्यु, प्रधान संध जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्र, व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह .शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष शोहरतगढ़ लालजी यादव, बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष जावेद आलम, सुग्रीव यादव, राकेश राज, मनीष सिंह, दधीचि, संतोष कुमार चौधरी, विनायक, जीत बहादुर चौधरी, शिवसरन, अमरेश,निसार अहमद. पृथ्वीपाल, सरोज रानी, कल्पना, कोकिला देवी, निवेदिता सिंह .नुपूर श्रीवास्तव, राममहेश यादव शशि यादव .सुखवीर विजय बहादुर तेजेन्द्र प्रताप चौधरी. विजय चौधरी लवकुश सैनी. राकेश जायसवाल.नरेन्द्र मणि. राजकुमार. सवित्री देवी. गरिमा गुप्ता.विवेक सिंह.बाबू लाल.सम्भूनाथ. शिवबालक.
अरविन्द आर्या.अनिल कुमार आदि की उपस्थिति रही।