Thursday, 24 February 2022 8.06pm
Nawaz Shearwani
*
गोरखपुर-3 मार्च को होने मतदान से पूर्व डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
गोरखपुर।विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त प्रेक्षकों के साथ जिलानिर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने जनपद के निर्वाचन में लगे प्रमुख नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के छठवे चरण में 3 मार्च को होने वाले मतदान में अब तक किए गए तैयारियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रेक्षक व रिटर्निग अफसरों से राय जान कर सभी प्रेक्षकों को निर्वाचन की तैयारियों का समीक्षा किया ।जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सभी प्रेक्षकगणों
सभी नोडल/प्रभारी अधिकारियों की ओर से विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तैयारियों जैसे- आदर्श आचार संहिता प्रेक्षक व्यवस्था स्वीप व्यवस्था एवं ईएलसी निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन मत्रपत्र व्यवस्था निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन व्यवस्था सी बिजिल एप/वेब व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।कानून व्यवस्था का पालन सिक्योरिटी प्लान डिप्लायमेन्ट ऑफ फोर्स परिवहन व्यवस्था(हल्के एवं भारी वाहन) डिस्ट्रिक इलेक्शन प्लान तथा कम्युनिकेशन प्लान सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर तथा व्यवस्था एमसीएससी एवं प्रेस मीडिया सेल व्यवस्था एमएमसी मॉनीटरिंग एवं नामांकन मतदान मतदान तथा मतगणना आदि से सम्बन्धित समस्त सांख्यिकी सूचनाओं का संकलन/प्रेषण व्यवस्था निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी यात्रा-भत्ता ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण व्यवस्था, मतदान/मतगणना कार्मिक/सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों/माइक्रों आब्जर्वर तथा लोकेटरों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था पोलिंग स्टाफ वेलफेयर व्यवस्था वीडियोग्राफी लाइव वेब कास्टिंग एवं सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था व मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति सहित आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रेक्षकों की ओर से विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित अपने-अपने सुझाव दिए गए। तथा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा 320 कैम्पियरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य प्रेक्षक कारी गोवडा 321 पिपराइच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य प्रेक्षक सन्दीप नन्दूरी 322 तथा 323 गोरखपुर शहर तथा गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डा नवनीत मोहन 324 सहजनवां विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती के निर्मला 325 खजनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी डी जडेजा 326 चौरी चौरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य प्रेक्षक टी0 अब्राहम 327-बांसगांव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रेरणा दीक्षित 326 चिल्लूपार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कान्तीलाल बाबूराव उपम 320 कैम्पियरगंज 321 पिपराइच 322 गोरखपुर शहर 323 गोरखपुर ग्रामीण के व्यय प्रेक्षक प्रदीप शौर्य 324 सहजनवां 325 खजनी के व्यय प्रेक्षक अभिमन्यु सिंह यादव 326 चौरी चौरा 327 बांसगांव तथा 328 चिल्लूपार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से व्यय प्रेक्षक जे प्रेमानन्द तथा पुलिस प्रेक्षक विपिन शंकर राव अहिरे सहित विभिन्न अन्य अधिकारीगण उप जिला निवार्चन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश कुमार सिंह रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सदर कुलदीप मीना नोडल एडीएम प्रशासन पुरषोत्तम गुप्ता नोडल एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह नोडल सुशील कुमार गौड़ रिटर्निंग अधिकारी अनुपम मिश्रा पंकज दीक्षित विनय पांडेय सुरेश राय दुर्गेश मिश्रा पवन कुमार मातादीन मौर्य सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य व विनोद सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।