Monday, 04 December 2017 9:01
G.A Siddiquiइटारसी। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात इटारसी रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के नंबरों को लेकर हुए कन्फ्यूजन से कामायनी एक्सप्रेस को यार्ड से थ्रू यानि बिना रोके चला दिया गया। जब ट्रेन प्लेटफार्म से डेढ़ किमी आगे पहुंच गई, तब रेलवे अधिकारियों को गलती का अहसास हुआ और ट्रेन को रोल बैक कर वापस प्लेटफार्म पर लाया गया।
इसके बाद यात्री ट्रेन में सवार हुए। इस वजह से दो घंटे ट्रेनें प्रभावित रहीं। मामले में जिम्मेदार अफसर बात करने से इंकार कर रहे हैं, इस घटना की अधिकारिक पुष्टि भी नहीं की जा रही है। जिस ट्रेन को थ्रू किया जाना था, उसकी जगह कामायनी को थ्रू दे दिया गया, इससे ड्राइवर और गार्ड भी परेशान हो गए।
रेलवे सूत्रों के अनुसार इटारसी बी केबिन से कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर रोकी जाएगी और किसे थ्रू निकाला जाएगा यह फीडिंग होती है। शनिवार की रात यहां से ट्रेन नंबर 12171 एलटीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस को थ्रू(बिना रोके) निकाला जाना था, इसकी बजाय गफलत में ट्रेन नंबर 11071 एलटीटी बनारस कामायनी एक्सप्रेस को रात 12:30 बजे थ्रू कर दिया।
इस ट्रेन को थू् करते ही पटरी चेंज हुई और यार्ड से होते हुए इटारसी स्टेशन पार कर ट्रेन आउटर सिग्नल क्रॉस कर गई। ट्रेन भोपाल एंड तक आ गई थी। इस स्थिति से इटारसी स्टेशन पर हडकंप मच गया। आनन फानन में लोको पायलट और गार्ड को वॉकी टॉकी पर सूचना देकर ट्रेन रूकवाई गई।
ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लाने के लिए इसे यार्ड से लेकर करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे लाया गया। इस बीच इटारसी आने वाली अन्य ट्रेनों को अलग-अलग रोका गया। ट्रेन को पीछे कर वापस प्लेटफार्म नंबर एक पर लाने में एक घंटे से ज्यादा वक्त गुजर गया। इसके बाद जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तब यात्री इसमें सवार हुए और उतरने वाले मुसाफिर उतरे।