Thursday, 14 December 2017 8:45
G.A Siddiqui
राजस्थान। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आजकल वसुंधरा सरकार अपने एक विवादित बयान के बाद में धिर गई है। आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया पर अंकुश लगाने का मामला सामने आया था और अब सरकार ने आदेश दिया है कि चिकित्सा स्वास्थय एक परिवार कल्याण विभाग ने आदेश देते हुए कहा है कि वह अपने विभाग में आने वाले सभी मुस्लिम कर्मचारीयों कि गिनती करना चाहती है। बता दें कि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बी एल सोनी ने 30 नंवबर के दिन सभी चिकित्सा अधिकारियों को इस प्रकार का लिखित आदेश दिया है। इस आदेश के बाद में सरकार पूरी तरह से सख्तें में आ गई है। इस मामले में भरतपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल राम ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनको मुख्य निदेशालय की तरफ से आदेश मिले हैं कि वह उनके विभाग मे आने वाले मुस्लिम कर्मचारियों की गिनती करें। जिसके बाद में हमारे द्वारा सभी स्वस्थ्य केंद्र, अस्पतालों में मुस्लिम कर्मचारियों की गणना की जा रही है चाहेे वह चिकित्सा में हो या फिर नर्सिंग में। इसके आगे उनहोंने बताया है कि कर्मचारियों की गणना होने के बाद में मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस आदेश के बाद में कुल मुस्लिम कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की गिनती पहले कभी नहीं हुई। जिसके कारण कर्मचारियों में एक डर का माहौल बन गया है।