Saturday, 13 January 2018 6:04
G.A Siddiqui
मुंम्बई। मुंबई से करीब 30 मील की दूरी पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में पांच कर्मचारी और दो पायलट सवार थे। कोस्ट गार्ड ने तीन शव बरामद किए हैं।पवन हंस VT PWA हेलिकॉप्टर ने जुहू एयरपोर्ट से सुबह 10:20 बजे ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड के लिए उड़ान भरी थी। इसके 15 मिनट के अंदर हेलिकॉप्टर का मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और ओएनजीसी से संपर्क टूट गया था।ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड में इसे 10:58 बजे लैंड करना था, लेकिन यह तय समय पर लैंड नहीं हुई। 10:30 बजे के बाद हेलिकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।नेवी के प्रवक्ता ने बताया कि लापता हेलिकॉप्टर की तलाश के लिए 2 ISV को डायवर्ट किया गया है।कोस्ट गार्ड की 3 यूनिट पहले से ही उस क्षेत्र में मौजूद है। वहीं, इस हेलिकॉप्टर की तलाश में दूसरी चॉपर और एयरक्राफ्ट को भी डायवर्ट किया गया है। कोस्ट गार्ड ने अब तक तीन लाशों को मलबे से बरामद किया है। बाकी शवों की तलाश की जा रही है। इस बीच ओएनजीसी के चेयरमैन भी मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं।
कोस्ट गार्ड ने समुद्र से हेलिकॉप्टर का कुछ मलबा बरामद किया। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, उन्होंने इस बारे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की है और सर्च ऑपरेशन के लिए मदद मांगी है।