Saturday, 13 January 2018 6:08
G.A Siddiqui
मुम्बई। महाराष्ट्र में दहानु में 40 स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव डूब गई। इस हादसे में 4 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 25 बच्चों को बचाया गया है। यह हादसा दहानु में समुद्री तट से करीब 2 नॉटिकल मील की दूरी पर हुआ। नाव पर सवार अन्य छात्रों को बचाने की कोशिशें जारी हैं।इस घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन समुद्र तट पर पहुंच गए और भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कोस्टगार्ड टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। छात्रों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के शिप्स और मुंबई से कुछ बोट भेजी गईं हैं। साथ ही दमन से हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान को भी बचाव कार्य में शामिल किया गया है।जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटना स्थल पर दो आईएसवी तैनात किए गए हैं। कोस्टगार्ड के साथ इलाके की छानबीन की जा रही है। साथ ही सर्च ऑपरेशन के लिए 42बी हेलिकॉप्टर भी मंगाए गए हैं।