Monday, 22 January 2018 09:00 PM
Nawaz Shearwani
*बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पर लगने वाले खिचड़ी मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु महानगर क्षेत्र में दिनांक 22 जनवरी 2018 से 23 जनवरी 2018 तक वाहनों का संचालन रहेगा
1- दुर्गा बाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया तीन पहिया चार पहिया एवं रिक्शा का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन सूरजकुंड ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
2- हुमायूंपुर चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे यह वाहन गंगेज/ हड़ाहवा फाटक होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
3- रामलीला मैदान से पुराना गोरखपुर होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे यह वाहन रामलीला मैदान में पार्क होंगे।
4- जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज जोकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे यह वाहन RPF ग्राउंड में पार्क होंगे अथवा दुर्गाबाड़ी होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
5- रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया, तीन पहिया ,चार पहिया एवं रिक्शा आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
6-दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया, तीन पहिया ,चार पहिया एवं रिक्शा आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
7- कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया, तीन पहिया ,चार पहिया एवं रिक्शा आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
8-जहिदाबाद तिराहा से
गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया, तीन पहिया ,चार पहिया एवं रिक्शा आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
9- बरगदवा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें मंदिर नहीं जाना है वे वाहन औद्योगिक संस्थान मोड से बाए मुड़कर राम नगर चौराहे से बाए मुड़कर नकहा ओवर ब्रिज होते हुए फर्टिलाइजर खजांची होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे ।
10 -टीपी नगर से शहर क्षेत्र में प्रवेश कर सोनौली /महाराजगंज जाने वाली भारी वाहन रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक पैडलेगंज मोहद्दीपुर, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाईपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजांची चौराहा, स्पोर्ट कॉलेज ,घोसीपुरा, भगवानपुर ,नकहा होते हुए बरगदवा चौकी होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे एवं इसी रास्ते से आने वाले वाहन लखनऊ वाराणसी को जाएंगे।
11- फरेंदा पीपीगंज से गोरखपुर आने वाले चार पहिया एवं भारी यात्री वाहन ट्रक बस मिनी बस ट्रैक्टर ट्राली श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवा चौकी से डायवर्ट कर स्पोर्ट कॉलेज होते हुए खजांची चौराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे एवं इसी रास्ते वापस आएंगे ।
12 गोरखपुर महानगर क्षेत्र से फरेंदा पीपीगंज की तरफ जाने वाले प्राइवेट चार पहिया एवं सवारी वाहन ऑटो रिक्शा ( जिन्हें गोरखनाथ मंदिर नहीं जाना है) धर्मशाला चौराहा से डाइवर्ट हो कर तिवारी जी का हाता,गंगेजचौराहा दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड ओवर ब्रिज,सिधारीपुर, पटनिया तिराहा, ग्रीन सिटी होते हुए बरगदवा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
*गोरखनाथ मंदिर पर खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों के पार्किंग स्थल*
1- देवरिया कुशीनगर एवं वाराणसी मार्ग से आने वाले बड़े वाहन बस व ट्रैक्टर ट्राली आदि जो गोरखनाथ मंदिर जाएंगे का *पार्किंग स्थल भगवती महाविद्यालय का मैदान*
2- देवरिया कुशीनगर व वाराणसी मार्ग से आने वाले चार पहिया दोपहिया वाहनों का *पार्किंग स्थल RPF ग्राउंड*
3- सोनौली एवं महाराजगंज से आने वाले बस ट्रैक्टर ट्राली का *पार्किंग स्थल स्प्रिंगर मोड के रोड के दोनों तरफ*
4- नगर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया वाहनों का *पार्किंग स्थल रामलीला मैदान अंधियारी बाग*
5- बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले बस ट्रैक्टर ट्राली चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का *पार्किंग स्थल कुष्ठ आश्रम*
6- बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहनों का *पार्किंग स्थल जिला उद्योग केंद्र*
7 यातायात कार्यालय धर्मशाला की तरफ से जाने वाले दो पहिया चार पहिया वाहनों का *पार्किंग स्थल जूनियर इंस्टिट्यूट दुर्गा बाड़ी*
9- विशिष्ट महानुभाव के वाहन का पार्किंग स्थल *मंदिर में VIP के गेट के पास बगीचे में*
10-ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों एवं मंदिर में आने वाले उच्चाधिकारियों के वाहन *गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर 3 के सामने नाथ टिंबर के सामने खाली स्थान पर*