Monday, 12 February 2018 8:40
G.A Siddiqui
मुंबई। मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 091 का टेकऑफ रोक दिया गया. उड़ान से ठीक पहले विमान के बाएं इंजन से धुआं निकलने लगा. कॉकपिट में इसका सिग्नल मिलने के बाद पालयट ने टेक ऑफ नहीं करने का फैसला किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 9:21 बजे की है. मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए तैयार इस विमान में 182 यात्री सवार थे. बोर्डिंग पूरी होने के कुछ मिनट बाद एअर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने पोर्ट इंजन में धुआं होने की सूचना दी. इसके बाद पायलट ने देरी किए बिना दोनों इंजन बंद कर दिए और टेक ऑफ कैंसिल कर दिया.
बता दें कि रविवार को ही रूस की राजधानी मॉस्को से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही एक विमान क्रैश हो गया. उसमें सवार 65 यात्रियों समेत 71 लोगों की मौत हो गई।