Tuesday, 27 February 2018 8:30 pm
Admin
सिद्धार्थनगर। 100 साल पुराने कब्रिस्तान के रास्ते को पुलिस अधीक्षक द्वारा रोके जाने से लोगो मे काफी नाराज़गी है ।मामला बेलसड का है जहाँ पर sp आवास से होकर कब्रिस्तान जाने का एक मात्र रास्ता है जिसको पुलिस अधीक्षक द्वारा बंद कर दिया गया है।जब कि यह रास्ता लगभग 100 साल पुराना है रास्ता बंद होने से शहर की आबादी प्रभावित हो गई है। इसी रास्ते से कई सालों से मैय्यत का जाना होता है बावजूद इसके रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे लोगो मे काफी आक्रोश है। बताते चले कि
रास्ते को लेकर पहले भी कई वार्डो के लोगो द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास घेर कर विरोध किया गया था जिसके बाद रास्ता खोल दिया गया था लेकिन फिर पुलिस अधीक्षक द्वारा रास्ते को बंद कर दिया गया उक्त रास्ते पर अगर कोई गलती से वहान लेकर चला जाता है तो उस वाहन चालान काट दिया जाता है आये दिन लोग चालान का शिकार होते है।
एमिम के प्रदेश महा सचिव हाजी अली अहमद ने उक्त मामले।को लेकर एक ट्विट कर डी जी पी से शिकायत किया है कि 100 साल पुराने कब्रिस्तान के रास्ते को sp द्वारा रोका गया है श्री अहमद ने जल्द कोई सुनवाई न होने पर अनसन करने की चेतावनी दी है।