Saturday, 05 November 2016 2:35
admin
गोरखपुर। गोरखपुर से वाया बढ़नी बादशाहनगर इंटरसिटी 15069/15070 एक्सप्रेस 8 नवंबर से चलेगी। गोरखपुर स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद योगी आदित्यनाथ और महाप्रबंधक राजीव मिश्र उपस्थित रहेंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु साढ़े 3 बजे रेल मंत्रालय दिल्ली से ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
यह ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा के रास्ते गोरखपुर से बादशाह नगर के बीच चलाई जाएगी। 15069 नंबर की इंटरसिटी ट्रेन गोरखपुर से रोजाना सुबह 3.45 बजे रवाना होकर 9.50 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी। वापसी में 15070 नंबर की इंटरसिटी ट्रेन बादशाहनगर से शाम 4 बजे रवाना होकर रात 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके लिए एनईआर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
ट्रेन के रेक में कुल 13 कोच लगाए जाएंगे। जिसमें एक एसी चेयर कार और अन्य सभी साधारण श्रेणी की बोगी होगी। उद्घाटन के अवसर पर यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी। इंटरसिटी के चलने से गोरखपुर के अलावा आनन्दनगर, नौगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर और गोण्डा के पैसेंजर्स को सहूलियत मिलेगी। नौकरी पेशा, मरीज और व्यवसायिक कार्य से लखनऊ जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। लोग सुबह 10 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएंगे। शाम 4 बजे तक अपना कार्य निपटाकर वापस गोरखपुर आ जाएंगे। लखनऊ से गोरखपुर आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।