Tuesday, 08 November 2016 5:55 pm
admin
मिली जानकारी के मुताबिक इंटरसिटी एक्सप्रेस 15069 अप को आज गोरखपुर से रवाना किया गया, जिसे नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज 5:30 बजे क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने हरी झंडी दिखाई। लेकिन यह ट्रेन आज स्पेशल ट्रेन के रूप में गयी है। 9 नवम्बर यानी कल भोर में 3:45 बजे यह ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी तथा कल शाम को 4:30 बजे यही ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर के लिए वापस होगी।
रेल विभाग के सूत्रों के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ के लिए जाने वाली नई ट्रेन सुबह 5:14 बजे, शोहरतगढ़ 5:35, बढ़नी 6:00 बजे, बलरापुर 7:10 व गोंडा 7:50 पर पहुचेगी इसके बाद बारबंकी होते हुए 10:05 बजे बादशाहनगर (लखनऊ) पहुचेगी।
मुम्बई के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी
सूत्रों से पता चला है कि गोरखपुर-सिद्धार्थनगर-बलरामपुर होकर सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन अब प्रतिदिन चलाये जाने पर रेल मंत्रालय ने फैसला ले लिया है। सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन 26 नवम्बर से प्रतिदिन चलने लगेगी।
दिल्ली के लिए भी मिली ट्रेन
जानकारी के मुताबिक नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों की विशाल आबादी की दिल्ली यात्रा आसान बनाने के लिए गोरखपुर वाया सिद्धार्थनगर-बलरामपुर होकर दिल्ली जाने के लिए एक ट्रेन का इन्तजाम किया गया है, रेल विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस ट्रेन को चलाने के लिए 28 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गयी है, लेकिन कोचों के पहुंचने में गड़बड़ी हुई तो तिथि बदलकर एक दिसम्बर की जा सकती है।
अप्रैल से मिलेंगी एक दर्जन नई रेलें
प्राप्त जानकारी अनुसार गोरखपुर-बलरामपुर, लखनऊ वाया दिल्ली, मुम्बई, पंजाब, जयपुर आदि दूरस्थ स्थानों के लिए अप्रैल से कम से कम एक दर्जन नई रेलगाड़ियॉ चलायी जायेंगी।
चूंकि अभी गोरखपुर व लखनऊ के वाशिंग पिट पर बहुत लोड है इसलिए रेलवे स्टेशन बढ़नी में दूरस्थ गाड़ियाें की धुलाई के लिए नया वाशिंग पिट्स बनाया जा रहा है, जो मार्च तक बन कर तैयार हो जायेगा। इसके बाद इस रेल पथ पर दूरस्थ ट्रेनों की भरमार हो जायेगी।