Saturday, 28 April 2018 10:15pm
Chaudhary Salman Nadwi
ब्यूरो रिपोर्ट,आजमगढ़।
हमेशा सुर्खियों में रहने वाला आजमगढ़ ज़िला पैग़म्बर-ए-इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी के बाद एक बार फिर चर्चा में है,
ज्ञात हो कि फेसबुक पर अमित साहू नाम के युवक द्वारा हज़रत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी किये जाने के बाद आजमगढ़ के सरायमीर कस्बे में ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन की ज़िला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष कलीम जामेई के नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा शान्तिपूर्वक विरोध प्रदर्शित कर दोषी पर रासुका लगाने की जबरदस्त मांग की गई।
इस बाबत AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली माहुली का कहना है कि पुलिस दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने से कतरा रही है और जान बूझ कर केस को हल्का करना चाहती है,
SO रामनरेश यादव ने FIR लिखने में हीलाहवाली की दबाव बढ़ने पर हल्की धाराओं में FIR दर्ज की,
जबकि पुलिस जिलाध्यक्ष कलीम जामेई को हिस्ट्रीशीटर बता कर उल्टे प्रताड़ित कर रही है।
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शान्तिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय है।