Friday, 11 November 2016 5:25 pm
admin
मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट पर बैन लगाने के बाद से इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं। यूपी के कुशीनगर के बाद अब हैदराबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक महिला ने बैन की खबर से परेशान होकर खुदकुशी कर ली।
मामला हैदराबाद के महबूबाबाद का है। जहां एक महिला ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी के लिए 12 एकड़ की जमीन बेच कर करीब 54 लाख रुपये जमा किए थे। लेकिन बुधवार को जब पीएम मोदी ने नोटों पर बैन की घोषणा की तो उससे महिला गहरे सदमे में आ गई। जिसके बाद उसने सुसाइड का कदम उठा लिया।
मामले पर गांव के निवासी का कहना है कि तेलंगाना में ज्यादातर जमीनों का सौदा नकदी में ही होता है और शादियों के समय परिवार के लोग अपनी जमीनों को बेच कर पैसा इकट्ठा करते हैं। निवासी ने बताया कि गांव के अधिकतर लोगों को नहीं पता है कि बैन के बाद नोटों का करना क्या है, साथ ही उन्हें कैसे बदला जाएगा।