Friday, 08 June 2018 11.pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अस्थायी कैंप कार्यालय गोरखपुर में शुरू हो गया है। अपर नगर आयुक्त मोती सिंह को मुख्यमंत्री से संबंधित शिकायतों के निस्तारण और मानीटरिंग की जिम्मेदारी मिली है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने की है। जिलाधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के अस्थायी कैंप कार्यालय के लिए निर्वाचन कार्यालय में जगह दी गई है। गोरखपुर सहित पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से मुख्यमंत्री से संबंधित शिकायतें आती हैं। इनका निस्तारण सही ढंग से नहीं हो पाता है। इसी का संज्ञान लेते हुए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अस्थायी कैंप कार्यालय खोलने का फैसला किया था। अब वरिष्ठ पीसीएस मोती सिंह को अस्थायी कैंप कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि अपर नगर आयुक्त को अभी कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय के भवन में बैठकर काम करना है। कार्यालय के लिए कमरों का आवंटन कर दिया गया है। बुधवार को कमरों की सफाई कराई गई है। जल्द ही अस्थायी कैंप कार्यालय का बोर्ड लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्किट हाउस के पास मिनी सचिवालय बन रहा है। निर्माण कार्य पूरा होते ही मुख्यमंत्री का अस्थायी कैंप कार्यालय शिफ्ट कर दिया जाएगा।