Saturday, 30 June 2018 5:35 pm
admin
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों से सुर्खिंयां बंटोरते हैं. कई बार सनसनीखेज खुलासे करते तो कई बार छींटाकशी से वे लोगों का ध्यान आर्कषित करते रहते हैं. इस बार ओवैसी बातों बातों में सीधे देश के प्रधानंमत्री को चुनौती दे डाली है.
एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, 'हैदराबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सभी (पार्टियों) को चुनौती देता हूं. मैं पीएम मोदी को यहां की सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुनौती देता हूं. मैं कांग्रेस को भी चुनौती देता हूं. यहां तक कि यदि दोनों पक्ष एक साथ चुनाव लड़ते हैं, तो भी वे हमें हराने में सक्षम नहीं होंगे.'
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इसके पहले भाजापा के काला दिवस मनाएं जाने का विरोध भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि आपातकाल अकेला नासूर नहीं है बल्कि बाबरी मस्जिद विध्वंस, महात्मा गांधी की हत्या, 2002 में गुजरात दंगा, 1984 में सिखों का नरसंहार भी कभी ना भूलने वाली घटनाएं हैं.