Thursday, 05 July 2018 6:45 pm
admin
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा द्वारा मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का बयान तूल पकड़ता जा रहा है। मुस्लिम उलेमाओं ने इसकी निंदा करते हुआ आन्दोलन की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनका पहनावा उनके मजहब की पहचान है। इस्लाम शांति और अमन का पैगाम देता है इस्लाम के दुश्मन समय-समय पर इस्लाम को नुकसान पहुंचाने की बात करते हैं। उलमाओं का कहना है कि हमारे मदरसों से निकलने वाले बच्चे पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करते हैं। उनका कहना है इसी पाक लिबास में इस्लामिक पढाई करने के बाद मदरसे के बच्चों की ख्वाहिश भी आईपीएस आईएएस डॉक्टर इंजीनियर बनने की रहती है और देश की सेवा करने का जज्बा उनके सीने में रहता है। जबरन ड्रेस कोड लागू करना या करवाना गलत है।
उलेमा बोले ये गलत
उलेमा कारी इन्तजार के मुताबिक मदरसों से निकलने वाले छात्र इस्लामिक पढ़ाई करने के बाद देश की सेवा करने के लिए बड़े-बड़े ओहदों को पाने के लिए उसकी तैयारी में जुट जाते हैं,और उसी का नतीजा है कि आज दुनिया भर में भारत के मदरसों से निकलने वाले नौजवानों ने बड़े बड़े ओहदे पाकर भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया है। और अपने पहनावे को नहीं बदला है। उलमाओं का कहना है। हम इसका विरोध करते हैं। हम इस पहनावे को नहीं अपनायेंगें। कुर्ता पाजामा हमारे देश की संस्कृति है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इसी पहनावे को अपनाते हैं। मौलाना मोनिस का कहना है की सरकार मदरसों के बच्चों की ड्रेस बदलने से पहले शिक्षा पर ध्यान दे। बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दे और शिक्षा सुधार करे।
छात्र भी इस फैसले से नाराज
वहीँ उधर इस मामले में मदरसे पढने वाले छात्र भी ऐसे किसी फैसले के खिलाफ हैं। उनके मुताबिक मदरसों में हम अब दीनी तालीम के साथ ही आधुनिक शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं। पहनावे को लेकर दिशा निर्देश देना गलत है। छात्र इकबा;छात्र इकबाल के मुताबिक ये सरासर गलत निर्देश या राय है कि मदरसों के छात्रों के लिए कोई ड्रेस कोड भी लागू हो।
मोहसिन रजा पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
यहां बता दें कि भाजपा सरकार में मंत्री मोहसिन रजा के मदरसों में ड्रेस कोड के बयान की हर ओर आलोचना के बाद ही खुद भाजपा नेताओं ने उनके बयान पर खंडन भी जारी किया कि भाजपा ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया और न भविष्य में इस तरह की कोई योजना है। ये सब भाजपा नेताओं ने अपने खिलाफ बन रहे माहौल को रोकने के लिए कहा। इससे पहले भी मोहसिन रजा कई विवादित बयान दे चुके हैं।