Sunday, 08 July 2018 12:45 pm
admin
राजस्थान के कई इलाकों में रविवार सुबह 9.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए ॥ हालांकि इसमें किसी भी प्रकार के जान माल की हानी के समाचार नहीं हैं । बताया जा रहा है कि करीब 4 सैकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए ।
यह झटके चौमूं, महार, सामोद, अजीतगढ़ और अमरसर में महसूस किए गए । भूकंप आने के बाद से ही लोग दहशत में हैं और अपने घरों के बाहर ही बैठे हैं । भूकंप के झटकों के कारण कुछ घरों में मामूली दरार पड़ने की भी सूचना है ।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिन्हें रिक्टर स्केल पर 4 की तीव्रता का बताया गया था । हालांकि रविवार को आए भूकंप की तीव्रता का अभी पता नहीं चल सका है ।