Wednesday, 25 July 2018 11:25 am
admin
बसपा ने एक बार फिर कांग्रेस को रास्ता दिखाने का काम किया है । बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यदि बसपा को सम्मानीय संख्या में सीटें मिलती हैं तो ही वह कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी । उनकी प्रतिक्रिया उस वक्त आई है, जब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि उन्होंने कांग्रेस से मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ चुनाव में गठबंधन करने के लिए कहा है।
बसपा के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में भी अलग-अलग मत हैं। हालांकि, कांग्रेस का मानना है कि बसपा के साथ गठबंधन से मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव में फायदा मिलेगा। वहीं कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सचिन पायलट ने पिछले महीने कहा था कि कांग्रेस पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।
अभी मायावती की कांग्रेस पार्टी से नजदीकियों को लेकर चर्चा है। हालही में मायावती ने राहुल गांधी को 'विदेशी मां की औलाद' बताने वाले जयप्रकाश सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही यह साफ कर दिया है कि पार्टी में परिवारवाद, जातिवाद के साथ व्यक्तिगत स्वार्थ, व्यक्तिगत लांछन व छींटाकशी करने वालों के लिए जगह नहीं है।