Wednesday, 25 July 2018 1:50 pm
admin
महाराष्ट्र में मराठा संगठनों का आरक्षण के लिए आंदोलन समय के साथ उग्र होता जा रहा है । इस दौरान प्रदर्शन कर रहे मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद के गंगापुर में एक ट्रक जला दिया । कई जगह मंगलवार को मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान अपना सिर भी मुंडवाया ।
वहीं दो युवकों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने सोशल मीडिया मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में प्रदर्शन उग्र हुआ है, वहां सुरक्षबलों की संख्या बढ़ा दी है।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ एक संवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ ही बटालियन स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात की हैं।बताया जा रहा है कि वहां पहुंचे एक शिवसेना सांसद को भी भीड़ ने खदेड़ दिया।भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।