Wednesday, 25 July 2018 1:55 pm
admin
मुंबई में भारी बारिश के बाद अब तक कई इलाकों में बाढ़ के से हालात हैं । लेकिन इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि अब यहां पर बीमारियां फैलने लगी हैं । रुके हुए पानी के कारण लेप्टोस्पायरोसिस लोगों की जान पर खतरा बन गया है । कई लोगों की जान इस संक्रमण से ग्रसित होने के 24 घंटे के अंदर जा चुकी है ।
कीट नियंत्रण विभाग ने चूहों के बिलों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया है ताकि रोग को फैलने से बचाया जा सके। बताते चलें कि बाढ़ वाले क्षेत्रों में यह बीमारी तेजी से फैलती है। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो यह बीमारी इंसान, चूहों और पालतू जानवरों को आसानी से अपनी जद में ले सकती है।
यह बीमारी मल-मूत्र से पैदा होने वाली लेप्टोस्पायल नाम के बैक्टीरिया से फैलती है। लेप्टोस्पायल बैक्टीरिया पानी या मिट्टी में कई महीनों तक जिंदा रह सकता है।
बारिश में चूहे हो जाते हैं खतरनाक बारिश के बाद चूहों के जरिए बीमारी के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है।
इस बैक्टिरिया से संक्रमित चूहों के मूत्र में लेप्टोस्पायल भारी मात्रा में होते हैं। पानी के संपर्क में आने के बाद ऐसे पानी के सेवन करने वाले या ऐसा पानी जख्म पर लग जाए तो लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी हो सकती है।