Wednesday, 25 July 2018 1:55 pm
admin
संसद में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है । कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे दिया । कांग्रेस ने मोदी और निर्मला सीतारमण पर राफेल विमान सौदे को लेकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया ।
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से सुमित्रा महाजन को दिए गये इस नोटिस में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन को ‘गुमराह करने वाला बयान’ दिया।
खड़गे ने कहा, ‘‘लोकसभा में कार्यवाही एवं प्रक्रिया के नियम 222 के तहत मैं सदन को गुमराह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देता हूं।’’ रक्षा मंत्री के खिलाफ ऐसे ही एक अन्य नोटिस में पार्टी ने कहा कि 20 जुलाई को चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए निर्मला सीतारमण सदन को ‘गुमराह करने वाला’ बयान दिया था उसको लेकर उनके खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस दिया जाता है।