Saturday, 28 July 2018 4:22 pm
admin
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को बड़ा हादसा घटित हुआ है। एक मिनी बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें करीब 35 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है । हादसे की शिकार इस बस में 40 लोग सवार थे।घटना की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और अब तक आठ शवों को बाहर निकाला जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी लोग दापोली में कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं, जो महाबलेश्वर के पास स्थित टूरिस्ट स्पॉट के लिए रवाना हुए थे। बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे कॉलेज के 40 कर्मचारियों का दल बस से पिकनिक मनाने जा रहा था। करीब चार घंटे बाद महाबलेश्वर पोलादपूर रोड पर दाभेली खिंडी के पास इनकी बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
इस बस में सवार एक कर्मचारी किसी तरह खाई में से बाहर निकलकर सड़क पर आया और उसने विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचित किया। हालांकि हादसे वाली जगह पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है। मौके पर आस-पास के गांवों के लोग भी जमा हैं जो शव व घायलों को निकालने में एनडीआरएफ टीम की मदद कर रहे हैं।