Sunday, 29 July 2018 11:05 AM
Rakesh Maurya
ब्यूरो रिपोर्ट । जगदीशपुर, अमेठी।
अमेठी का हब कहा जाने वाला यह बस स्टॉप अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यहाँ पर बसों की बात तो दूर यात्रियों का आना-जाना भी मुश्किल है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं जगदीशपुर की जहाँ लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों की निगाहें यहीं आकर टिक जाती है विकास के नाम प्रत्याशी बड़ी-बड़ी डींगें मारना शुरु कर देते हैं परन्तु चुनाव के बाद दशा ज्यो की त्यों बनी रह जाती है, बल्कि बद से बदतर होती जाती है,
ऐसा इस बार भी हुआ विकास की आस में जनता ने कांग्रेस के गढ़ में कमल खिला कर सुरेश पासी को विधायक बनाया और सूबे में सरकार के चलते वो राज्य मंत्री भी बने परन्तु समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
चाटुकारों से घिरे मंत्री जी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों की सुधि कब लेंगे यह कहना बड़ा मुश्किल है।
(साभार - राकेश मौर्य)