Monday, 13 August 2018 2:32 pm
admin
सावन के तीसरी सोमवार को मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गरीबनाथ मंदिर में भगवान को जल चढ़ाने की होड़ में लगी लाइन में भगदड़ मच गई, जिसमें 27 लोगों के जख्मी होने की खबर है। घायलों में कांवरिया सहित महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए लगी लाइन में अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 27 लोग घायल हो गए। आज तीसरी सोमवारी है जिसे लेकर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार की देर रात हरिसभा चौक स्थित ओवरब्रिज पर कांवरियों की लगी लाइन में भीड़ बेकाबू हो गई जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।
मची भगदड़ की वजह से पुल पर रस्सी से बनी बैरिकेडिंग टूट गई। इससे कई कांवरिये पुल से गिर कर घायल हो गए। वहीं कई महिलाएं और बच्चे भी बेहोश हो गए। जानकारी के मुताबिक अबतक 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस के जवानों का कहना है कि कावड़ियों से लगातार जलाभिषेक के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की जा रही थी। सुबह चार बजे तक कई बार भीड़ अनियंत्रित हुई थी। बीच में स्थिति संभाल ली गई, लेकिन फिर कांवड़िये अनियंत्रित हो गए और भगदड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल हालात नियंत्रण में है।