Monday, 21 November 2016 09:05 PM
Nawaz Shearwani
वरिया: जिले के नोनापार रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गयी। समय रहते अगर की-मैन ने लाल झंडी दिखाते हुए आम्रपाली एक्सप्रेस को नहीं रोका होता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे रेल पटरी टूटी देख की-मैन संजय यादव सूझ-बुझ दिखाते हुए ने लाल झंडी दिखा कर आम्रपाली एक्सप्रेस को रोक दिया। इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। पटरी ठीक कर आधे घंटे बाद ट्रेन रवाना की गई। आम्रपाली अमृतसर से कटिहार जा रही थी।
जानकारी के अनुसार संजय यादव सोमवार सुबह रेल पटरियों का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान नोनापार रेलवे स्टेशन से सटे पूरब की तरफ डाउन ट्रैक पर (409/9) रेल की दो पटरियों के बीच क्रैक दिखा। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल गेटमैन पिंटू राय को दी। गेटमैन ने भटनी जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि यहां से डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) रनथ्रू निकल चुकी है।
इसकी जानकारी मिलते ही की-मैन संजय ने बड़ी लाल झंड़ी रेल पटरी पर लगा दी और छोटी लाल झंडी हाथ में लेकर ट्रेन की तरफ शोर मचाते हुए दौड़ पडे़। की-मैन को लालझंडी लेकर दौड़ता देख आम्रपाली एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेन टूटी हुई पटरी से करीब सौ मीटर दूर रुक गई। आम्रपाली एक्सप्रेस 9:23 बजे से 9:56 तक नोनापार में रुकी रही