Sunday, 04 November 2018 8:53
G.A Siddiqui
उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सचल पालना गृह योजना में की जा रही भारी अनियमितताओं व गृह विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने प्रदेश के 280 एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। साथ ही तत्काल प्रभाव ने इन संगठनों को कोई भी वित्तीय सहायता न दिए जाने के लिए निर्देश सम्बंधित विभागों को दिया है।
इनमें गोंडा जिले की भी नौं संस्थाएं शामिल हैं। जिले के डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के 280 एनजीओ को समाज कल्याण बोर्ड द्वारा 48.92 करोड़ रूपए की धनराशि जारी की गई थी।
जिसकी अनियमितता की शिकायत पर गृह विभाग द्वारा सीबीआई से जांच करवाई जा रही है। जिसके आधार पर गोंडा के नौ एनजीओ को कोई भी वित्तीय सहायता न देने की संस्तुति सीबीआई द्वारा सम्बंधित विभागों से की गई है।