Tuesday, 20 November 2018 09:50 pm
चौधरी अदनान
जगदीशपुर, अमेठी पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी.सी. दूबे, अपर जिलाधिकारी श्री किशोर चंद्र, एस.डी.एम. देवी दयाल वर्मा, क्षेत्राधिकारी सूक्ष्म प्रताप, कोतवाल रमाकान्त प्रजापति आदि ने जश्ने विलादत रहमते आलम कार्यक्रम के जलसा गाह पहुँचकर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया। जगदीशपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस कार्यक्रम में लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है। जन्मोत्सव पर्व पर शान्ति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। जलसा गाह में अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष के साथ बैठक करते हुए पुलिस अधिकारी हर पहलू से अवगत होते हुए पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने का आदेश दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कई थानों की फोर्स के अलावा पी.ए.सी. भी लगाई गई है। इस मौके पर अंजुमन के सदर मोहतरम जनाब मोहम्मद रफ़ीक़ वारसी उर्फ़ अल्लू मियाँ जनाब मौलाना आलम मिस्बाही, प्रधान मेराज, शहरयार वारसी अंशू, हाजी नसरुल्लाह, हाजी नब्बन किदवई, शुजाअत अली, फराज अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे l
(अनवारुल हक़/उसमान खान)