Sunday, 02 December 2018 9:37
G.A Siddiqui
घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती, अब 846 रुपये में मिलेगा
पेट्रोल व डीजल की फुटकर कीमतों में लगातार हो रही कमी के बाद अब सप्लाई से जुड़ी तेल कंपनियों ने घरेलू इस्तेमाल के एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कमी की है।
तेल कंपनियों ने घरेलू श्रेणी के 14.2 किग्रा भार के फ्री सेल सिलिंडर की कीमत में 133 रुपये और व्यावसायिक श्रेणी 19 किग्रा भार के सिलिंडर की दर में एकमुश्त 204.50 रुपया की कमी की है।
नई बिक्री दर एक दिसंबर से राजधानी में संचालित गैस एजेंसियों पर लागू हुई। अब घरेलू उपभोक्ता को 14.2 किग्रा का सिलिंडर 979 की जगह 846 रुपये में मिलेगा। उसके खाते में 345.26 रुपये सब्सिडी के पहुंचेंगे।