Friday, 22 March 2019 2:55 pm
Admin
लखनऊ. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिये बसपा सुप्रीमो मायावती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम है। जिसमें सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान को टिकट दिया गया है, वहीं बिजनौर सीट से मलूक नागर को उम्मीदवार बनाया है। नगीना से गिरीश चंद्र बसपा उम्मीदवार चुना है। वहीं अमरोहा से कुंवर दानिश अली को टिकट मिला है।
11 प्रत्याशियों की लिस्ट
सहारनपुर - हाजी फजलुर्रहमान
बिजनौर - मलूक नागर
नगीना - गिरीश चंद्र
अमरोहा - कुंवर दानिश अली
मेरठ - हाजी मोहम्मद याकूब
गौतम बुध नगर - सतबीर नगर
बुलंदशहर - योगेश वर्मा
अलीगढ़ - अजीत बलियान
आगरा - मनोज कुमार सोनी
फतेहपुर सीकरी - राजवीर सिंह
आंवला - रुचि वीरा
बता दें बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 20 स्टार प्रचारकों के नामों की भी घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव प्रचार की कमान अब अपने स्टार प्रचारकों के हाथ में सौंप दी है। जीतने के लिए बसपा के धुरंधरों में सबसे ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नाम है। वहीं इसके बाद दूसरा नंबर सतीश चन्द्र मिश्रा का है। इस बार मायावती ने अपने भतीजा आकाश आनन्द को भी स्टार प्रचारक के रूप में राजनीति में उतार दिया है। तीसरा नंबर में आकाश आनन्द का भी स्टार प्रचारक की सूची में नाम है।