Tuesday, 20 December 2016 08:15 PM
admin
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गनेशपुर चौराहे पर आयोजित आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदउद्दीन ओवैसी पूरे रौ में दिखे। उन्होंने समाजवादी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी व संघ परिवार पर विशेष रुप से आक्रामक रहे। बसपा और कांग्रेस पर उन्होंने रहम दिखाई। विधानसभा अध्यक्ष पर भी जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि माताप्रसाद पाण्डेय को जनपद में उनके कार्यक्रम को लेकर सबसे अधिक तकलीफ होती है। लेकिन दो-चार दिन में जब चुनाव की डेट घोषित हो जायेगी तब पाण्डेय जी क्या करेंगे।
समाजवादी पार्टी पर आक्रामक होते हुए उन्होंने कहा कि 18 फीसदी मुसलमानों ने सपा को वोट दिया और बदले में सपा सरकार ने उन्हें चार सौ से अधिक दंगे दिये। जिसमें सबसे अधिक जान व माल का नुकसान मुसलमानों को ही हुआ। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी व भाजपा कालेधन को नहीं बल्कि गरीबों को खत्म करने का काम कर रही है। पैसे न होने से लोग शादियां नहीं कर पा रहे हैं,फीस नहीं जमा करा पा रहे हैं और जनाजे का भी इंतजाम भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि लोग बतायें कि लाइनों में कितने बीजेपी और सपा के नेता खड़े हो रहे हैं।लाइनों में गरीब खड़ा हो रहा है। 120 लोग मर भी चुके हैं। कौन इन मौतों का जिम्मेदार है।
ओवैसी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार अपने को मुसलमानों का हितैषी कहती है, मगर एक भी योजनाए ऐसी नहीं है। जिनसे मुसलमानों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव देश की तकदीर तय करेगा। इससे पूर्व एमिम अध्यक्ष के गनेशपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया .
उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में जब मैने कह दिया कि नोटबंदी से सबसे अधिक परेशान मुसलमान और दलित है तो पूरा संघ परिवार मेरे खिलाफ खड़ा हो गया। जबकि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार मुसलमानों को बैंकिंग की आधी ही सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक भी मुस्लिम सांसद यूपी से लोकसभा के सांसद नहीं हैं। इसका जिम्मेदार कौन है। सपा से पूरा खानदान जीत गया कि लेकिन एक मुसलमान नहीं जीता।
और कहा "प्रशासन के जिस-जिस अधिकारी ने मेरी मीटिंग रोकने की कोशिश किया है अभी तक मैं सबकी लिस्ट बना रहा हूँ और चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद निर्वाचन आयोग को सौंपूंगा और उन्हें पद से हटाने की अपील करूंगा क्योंकि अगर ऐसे अधिकारी रहेंगे तो चुनाव निस्पक्ष तरीके से नहीं होने देंगे"।
अपने संबोधन के दौरान ओवैसी ने शोहरतगढ़ विधानसभा प्रत्याशी हाजी अली अहमद का कई बार नाम लिया और उनको जिताने की अपील की।
विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, शोहरतगढ़ से प्रत्याशी और पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद, गैसड़ी विधानसभा के एआईएमआईएम के प्रत्याशी व पचपेड़वा नगर पंचायत के अध्यक्ष मंजूर अहमद,जिला अध्यक्ष हामिद हुसैन, उतरौला विधानसभा के उम्मीदवार हाजी मोहम्मद निजामुल्लाह,बहराइच विधानसभा के उम्मीदवार डा.दानिश ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एआईएमआईएम के पूर्वांचल प्रभारी व शोहरतगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी हाजी अली अहमद ने जनसभा की अध्यक्षता व ने संचालन फजले रसूल किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मो. उमर खान, युवा नेता सादिक़ अहमद, आदिल अहमद, मौलाना मो.अहमद इम्बैदी, वीरेन्द्र कुमार, रफीक अहमद, आबिद हुसैन, फसीह अख्तर उस्मानी, इजहार अहमद, मौलाना अताउल्लाह मदनी, रफीकुल्लाह, हबीबुर्रहमान कासमी, अनवर खान, मो.असलम, मौलाना इजहार अहमद अंसारी,निसात अली, रियाजुद्दीन, मौलाना अजमत हुसैन कादरी, मौलाना अब्दुल जब्बार, इस्माइल फैजी आदि लोग मौजूद थे