Saturday, 24 December 2016 04:00 PM
Nawaz Shearwani
पीपीगंज-रेलवे स्टेशन पर आवागमन को आसान बनाने के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने आनन्दनगर-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज एवं शेड बनाने की मंजूरी मिलने के बाद उसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 और तीन के बीच करीब 51 लाख रूपये की लागत से पुल का निर्माण छः माह के भीतर हो जाएगा।
पीपीगंज नगर की करीब आधी आबादी रेलवे स्टेशन के दूसरी साइड में निवास करती है।समपार फाटक के काफी दूर होने और स्टेशन से कस्बे के करीब होने के कारण लोगो में आने जाने के लिए समपार फाटक से होकर आना पड़ता था या जान जोखिम में डालकर लाइन क्रास करनी पड़ती है।
स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगर पंचायत के चेयरमैन रामशंकर मद्धेशिया ने गोरखपुर में कुछ माह पूर्व आये रेलमंत्री को पत्र सौंपा था साथ ही सदर सांसद महंत आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में रेलमंत्री को पत्र लिखा था। पुल के निर्माण का टेंडर होने की जानकारी पर कस्बे वाशियो एवं उक्त नेताओ ने इस सराहनीय कार्य के ल्रेये रेलमंत्री को बधाई दी है।