Monday, 08 July 2019 3:40 pm
Sadique Shaikh
एन एच ए आई कंसलटेंट ने एस डी एम से की मुलाकात
निज़ाम अंसारी
जैसे जैसे हाईवे अथॉरिटी का काम एन एच मार्ग 730 पर अपने बढ़ते क्रम में हो रहा है। बढ़नी से लेकर शोहरतगढ़ कस्बे के तहसील तक ब्रिज का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। अब इस मार्ग को शोहरतगढ़ कस्बे और गड़ाकुल से होकर निकलना है इस एक किलोमीटर के मुख्य मार्ग के निर्माण में कई तरह की अड़चनें पेश आ रही हैं। इसी के मद्दे नजर आज दोपहर को एन एच लखनऊ मंडल के करीब आधा दर्जन अधिकारियों ने एस डी एम अनिल कुमार से काफी देर तक और गहरा विचार विमर्श किया गया। सूत्रों ने बताया कि एन एच 730 पर बढ़ते निर्माण कार्यों को लेकर कस्बे में निर्माण कार्य होना है और तमाम मार्ग से सटे जमीनों के कागजात खंगाले जा रहे हैं।ज्ञात हो कि यह टू लेन की रोड की चौड़ाई रोड के बीचों बीच से लगभग 9 मीटर दोनों तरफ लेना है। मौके पर पहुँचे क्राइम रिपोर्टर निज़ाम अंसारी को एन एच के कंसलटेंट ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कस्बे के पुलिस पिकेट से लेकर गड़ाकुल तिराहे तक सरकारी जमीनों पर काफी अतिक्रमण है जिसे देखते हुवे रोड के बीचों बीच से 7 मीटर पक्षिम औऱ 7 मीटर पूर्व तक की जमीन पर सड़क निर्माण किया जाएगा। थोड़ा बहुत डॉक्यूमेंट को रीड करने के पश्चात जल्द ही कस्बे में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। बताते चलें कि बात चीत के दौरान काफी तेजी से निकलने का प्रयास से कयास लगाया जा सकता है कि एन एच 730 पर कस्बे के अंदर सड़क निर्माण को लेकर जनता से किसी तरह का कोई उलझाव नहीं चाहते हैं और जैसे तैसे सड़क बनाकर आगे बढ़ जाना चाहते हैं बातचीत में यह बात जरूर साफ हुई है कि पुलिस पिकेट और गड़ाकुल तिराहे पर कुछ बड़ी बिल्डिगों को भारी नुकसान का अंदेशा है।