Friday, 30 August 2019 7:35 pm
Admin
सिद्धार्थनगर। उसका थानाध्यक्ष के बर्बरता और अन्याय के खिलाफ मुरलीधर गुप्ता ने अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाया है।
दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार मुरली धर ने उसका थानाध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पुश्तैनी मकान की दीवार तोड़ कर थाना के बाउंड्रीवाल में मिलाया जा रहा है जिससे मेरे घर मे आने का रास्ता भी बंद हो गया है।और मेरे ज़मीन से तीन ट्राली मिट्टी भी खोद कर जबरिया ले गये। जिस टंकी से मेरे परिवार का पालन पोषण होता था उसे भी तोड़ दिया गया। और मुझे थाने में ले जा कर बंद कर दिए और गाली देते हुए धमकी देने लगे कि इतना मुकदमा कर देंगे कि कल का सूरज नही देख पाओगे। मेरी पत्नी द्वरा विरोध करने पर थानाध्यक्ष ने उसे भी भद्दी भद्दी गालिया देते हुए कहा कि तुम्हे और तुम्हारे पति को नंगा करके मारते हुए थाने लेकर जाएंगे तुम लोगो को मिटा कर बर्बाद करदुंगा। थानाध्यक्ष की बर्बरता के कारण हम अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर डर के मारे इधर उधर दर दर की ठोकर खा रहे है मेरे बच्चों की पढ़ाई भी नुकसान हो रहा है। मीडिया को दिए गए बयान में थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार राय के ऊपर रो.रो कर कई और आरोप लगाया गया है। जिससे थानाध्यक्ष की मानसिकता पर कई सवाल खड़े कर दिए है।