Saturday, 21 September 2019 9.00pm
Nawaz Shearwani
*अपील : मां-बाप को बेटी की शादी में मदद की दरकार, आप भी कीजिए मदद पाइए उमरा का सवाब*,
बस्ती। गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान हमेशा से एक मसला रहा है। ऊपर से बच्चों की परवरिश, तालीम व चिकित्सा गरीब मां-बाप के लिए बड़ी दुश्वारी का सबब बने रहते हैं। खैर। हर मां बाप की ख्वाहिश होती है कि बेटियों की परवरिश बेहतर ढ़ग से हो। वक्त आने पर बेहतरीन रिश्ता मिले, लेकिन गुरबत (गरीबी) बेहतरीन परवरिश व शादी में रुकावट पैदा कर देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है पठान टोला बस्ती के रहने वाले लियाकत व तराबुन निशा के साथ। ठेला चलाने वाले लियाकत व दूसरों के घरों में बर्तन मांजने वाली तराबुन निशा की दो बेटियां हैं। गरीबी में बेटियों की परवरिश तो हो गई लेकिन शादी में गरीबी अड़चन पैदा कर रही है। लियाकत की बड़ी लड़की हिना खातून की अगले माह नवंबर की 2 तारीख को शादी तय है। हिना की आंख में डिफ्केट है। पिता बीमार रहते हैं। चंदे के जरिए शादी के खर्च का जुगाड़ हो रहा है। अभी काफी तैयारियां बाकी हैं, लेकिन तैयारियों को पूरा करने में पैसों की तंगी रुकावट बन रही है। ऐसे तंग हालात में मां-बाप ने अपील किया है कि बेटी हिना की शादी में समाज के लोग हिस्सा लेकर मदद करें ताकि इज्जत के साथ शादी हो सके और बिटिया नया जीवन शुरु कर सके।
बेटी का नाम : हिना खातून
पिता का नाम : लियाकत
मां का नाम : तराबुन निशा
पता : पठान टोला, पुरानी बस्ती जिला - बस्ती (यूपी)
मोबाइल नं. - 8795733025
हिना खातून का खाता नं. 38760649561 भारतीय स्टेट बैंक
IFSC Code - SBIN0015120