Friday, 06 December 2019 6.28pm
Nawaz Shearwani
बस्ती में आईसीआईसीआई बैंक में दिनदहाड़े बदमाश किए 50 लाख की लूट गोरखपुर-बस्ती -हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वालों चार आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जब देश में खुशी मनायी जा रही थी,उसी समय जिले में रोडवेज के निकट आईसीआईसीआई बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने 25-30 लाख रुपए लूटकर चंपत हो गए। जिस स्थान पर लूट की घटना हुई उसके बगल में पुलिस बूथ भी है। लूट की इस घटना से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस के उच्चाधिकारी माौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गए हैं। बस्ती शहर में रोडवेज बस स्टेशन के नजदीक मौजूद आईसीआईसीआई बैंक में बारह बजे के करीब तीन बाइक पर सवार होकर हथियारों से लैस आधा दर्जन् बदमाश अंदर घुसने के बाद ग्राहकों के साथ बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। इन लुटेरों ने बैंक कैशियर के पास मौजूद कैश के साथ जमा करने की लाइन में खड़े ग्राहकों से भी लाखों रुपए लूट लिएञ अनुमान है करीब 25 से 30 लाख रुपए की लूट हुई है। रोडवेज बस कटरा में शराब के कारोबारी उदय प्रताप सिंह बैंक में पैसा जमा करने गए थे,इनसे भी बदमाशों ने छह लाख 55 हजार रूपए के साथ एक अन्य शराब कारोबारी सूर्य प्रताप श्रीवास्तव से भी एक लाख 28 हजार रुपए लूट लिया। अयोध्या से सटा जिला होने के कारण जब खास सर्तकता बरती जा रही थी ऐसे समय बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी हेमराज मीना सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कैश काउंटर के साथ ग्राहकों के साथ हुई लूट की धनराशि का जोड़ चलने के साथ सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।