Thursday, 19 December 2019 6:45 pm
admin
सिद्धार्थनगर। NRC और CAA के खिलाफ पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होने वाले प्रदर्शन को जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत रोक लगाते हुए तहफूज्जे मिल्लत के संरक्षक हाजी अली अहमद को डिटेन कर के रखा रहा ।काफी विरोध के बाद जिला प्रशासन ने उनके आवास पर ही ज्ञापन लिया।
तहफ्फूज ए मिल्लत के संरक्षक अली अहमद के नेतृत्व में सीएए एवं एनआरसी को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। सौंपे गये ज्ञापन में इस बिल को संविधान विरोधी आर्टिकिल 14, 15 विरोधी करार देते हुए वर्ग जाति भेद भाव पर आधारित बताकर इस असंवेधानिक एवं गैरइंन्सानी बिल को महामहिम राष्ट्रपति से रोकने की मांग की गयी है। इस दौरान गुलाब नवी आजाद, सादिक़ अहमद, सरफराज मालिक, मौलाना सुहेल , मौलाना फरीद, शाहिद जमाल सिद्दीकी, सेराज,महमुददीन आदि लोग सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।