Monday, 17 February 2020 4.57pm
Nawaz Shearwani
बैंक प्रबंधक समेत तीन लोगों पर बांसगांव थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा गोरखपुर-बांसगांव थाना अंतर्गत बढ़नी चौराहे पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बढ़नी में शाखा प्रबंधक मिलापचंद व सहायक प्रबंधक उज्जवल सिंह की मिलीभगत से कुमुद रानी पत्नी वशिष्ठ मुनि सिंह के खाते से लोन के 1000000 रुपए कूट रचित तरीके से फर्जी कोटेशन बनाकर अपने एक सहयोगी सचिन सिंह के माध्यम से हड़प लिए मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर बैंक प्रबंधक व अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा बांसगांव थाने में दर्ज किया गया वही मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस मुकदमे की छानबीन करना शुरू कर दी कई महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर कुमुद रानी पत्नी वशिष्ठ मुनि सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते ही बांसगांव पुलिस आनन-फानन में गोपालपुर निवासी सचिन सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह को कल जेल भेज दिया गया जहाँ शाखा प्रबंधक मिलापचंद व उप शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जो मुकदमे में मेन मुलजिम बनाए गए थे क्षेत्र में चर्चा का विषय है बड़ी मछली को पुलिस हाथ नहीं लगा पाई तो अपने बचने के लिए छोटी मछली को जेल भेज दिया गया ।