Tuesday, 14 April 2020 7:06 pm
Admin
अतिउल्लाह खान
मुम्बई14अप्रैल।देश मे कोरोना संकट को लेकर लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के पहले चरण की समाप्ति को लेकर अलग अलग प्रदेशो में प्रवासी मजदूर काफी उत्साहित थे । लोगो को अपने वतन लौटने के लिए 21 दिनो के लॉक डाउन का इंतज़ार था लोगो का मानना था कि आज लॉक डाउन समाप्त हो जाएगा। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की.जिसके बाद मुम्बई के बांद्रा और मुम्ब्रा में प्रवासी मजदूरों ने लॉक डाउन का उलंघन करते हुए हंगामा कर दिया। बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने और अपने घर लौटने की उम्मीद में मुबंई के बांद्रा में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे. ये सभी मजदूर अपने घर लौटना चाह रहे थे. लेकिन इस बीच वहां बढ़ती भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इसे नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।.