Tuesday, 05 May 2020 11.25 pm
Sadique Shaikh
सिद्धार्थनगर 05मई। बीते दिनों जिले में कोरंटिन किये गए दो लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद कोरंटिन किये गए 309लोगो के नमूने जाच के लिए भेजे गए थे।
जिसमे 13 लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है ।जिले में कोरोना पॉजीटिव की कुल संख्या 15 हो गई। 13 नए मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गई।
तीन दिनों में कुल 309 लोगों का सेंपल लिया गया जिसमें 210 सेंपल बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। जहां से 10 के पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अन्य की जांच के लिए रिपोर्ट लखनऊ भेजा गया है।,,,
यह सभी सदर तहसील के गंगा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन हैं। इसके पहले दो और पॉजिटिव मिले थे, जिसमें से एक इसी स्कूल में क्वारंटाइन था। दूसरा बाँसी में था। इन दोनों का इलाज संतकबीर नगर में हो रहा है। इस तरह से कुल पॉजिटिव की संख्या 12 हो गई थी मगर शाम तक 3 नए मामले आने के बाद यह संख्या 15 हो गई। सभी 13 पॉजीटिव मरीजो को बर्डपुर में आईसुलेट किया गया है।