Saturday, 16 May 2020 9:20 pm
शैलेन्द्र पंडित
प्रशासन हर स्तर पर तैयार:पर बम्बई से आने वालों का रेला जारी।
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। टिकुर गाँव में मुम्बई के धरावी से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। झीनक पुत्र छत्रपाल उम्र करीब 50 वर्ष ट्रक से संतकबीरनगर के नन्दौर पहुंचा वहां से किसी ने उसे मोटरसाइकिल से गाँव तक पहुचाया। 9 मई की सुबह 7 बजे झीनक घर आया । घर आने के पहले से ही उसे बुखार था। घर पर नहाया खाया और 8:30 बजे गांव के प्राथमिक स्कूल में रहने चला गया। 10 मई की सुबह तबीयत खराब होने के कारण उसे बाँसी एम्बुलेंस से न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज बांसी भेजा गया। वहीं से उसका सेम्पल लेकर जांच में भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
झीनक घर पहुचने के बाद अपने परिवार के कुल 8 सदस्यों के संपर्क में आया। घर आने के बाद वह नहाया और खाना खाया। उसके बाद घर वाले उसे स्कूल में रहने भेज दिए। झीनक के घर टिकुर में कुल 8 लोग हैं। झीनक की पत्नी मीनक, पुत्र चंदू 28वर्ष , पुत्र अनुज 7 वर्ष झीनक के लड़के चंदू की पत्नी उर्मिला 26, लड़का शुभम 7, लड़की बेबी 3वर्ष झीनक की पुत्री मंजू 18 और संजू 14
इस संबंध में एसडीएम शिवमूर्ति सिंह का कहना है कि 10 मई को टेस्ट के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस एम्बुलेंस से उसे बाँसी लाया गया था उसमें उसी क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति को लाया गया था। झीनक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि एक अन्य की निगेटिव। घर वालों को होम क्वारन्टीन करा दिया गया है। बहुत घबराने की जरूरत नहीं है। गांव सील नही किया जाएगा।